JEE Advanced 2023: आईआईटी गुवाहाटी ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा के तारीखों की घोषणा कर दी है। अभ्यर्थियों का इसका इंतजार लंबे समय समय से था। 30 अप्रैल 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जेईई मेंस में कट ऑफ लाने वाले उम्मीदवारों को ही एडवांस परीक्षा में भाग लेने की अनुमति होगी। इसमें 2 पेपर्स का आयोजन को होगा, जो 3 घंटों के लिए होगी।
इस दिन होगी परीक्षा
रेजिस्ट्रैशन करने की अंतिम तिथि 4 मई 2023 है। वहीं 5 मई तक फीस का भुगतान किया जा सकता है। परीक्षा का आयोजन 4 जून में होगा, जिसके लिए एडमिट कार्ड 29 मई को जारी होंगे। बता दें की जेईई मेंस की परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जनवरी और अप्रैल में होगा। पहला सेशन 24 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक चलेगा।
रेजिस्ट्रैशन फीस और आवेदन
ज्वाइंट एन्ट्रेंस टेस्ट एडवांस के तहत देश के विभिन्न आईआईटी और इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट में उम्मीदवारों का दाखिला होगा। कोई भी 12वीं या 12वीं पास छात्र दो बार परीक्षा में बैठ सकता है। JEE Advanced की ऑफिशियल वेबसाईट पर ब्रोशुर और रेजिस्ट्रैशन फीस की जानकारी भी जारी हो चुकी है। एससी/एसटी/पीडबल्यूडी/महिलाओं को 1450 रुपये आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं अन्य को 2900 रुपये का भुगतान करना होगा। आप ऑफिशियल वेबसाईट jeeadv.ac.in पर जाकर रेजिस्ट्रैशन कर सकते हैं।