KTET Admit Card 2022 : जारी हुए केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा (ktet admit card 2022) के लिए केरल शिक्षा भवन ने प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने केटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह केरल परीक्षा भवन की ऑफिसियल वेबसाइट ktet.kerala.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को जरूरी जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करना होगा।

यह भी पढ़े…EOW द्वारा गिरफ्तार दो CMO और दो उपयंत्री की जमानत याचिका कोर्ट ने की खारिज

आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए 9 फरवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस परीक्षा में उम्मीदवारों से कुल 150 अंकों के लिए 150 प्रश्न होंगे। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एक अहम दस्तावेज है। बिना इसके परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़े…वेट लॉस डाइट के चक्कर में नहीं खा पा रहे आम, इस तरह खाएंगे तो नहीं बढ़ेगा वजन

केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2022 का आयोजन कैटेगरी- 1,2,3 और 4 के लिए 4 और 5 मई, 2022 को किया जाएगा। परीक्षा राज्यभर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सभी तरह की कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी। कैटेगरी-1 लोअर प्राइमरी, कैटेगरी-2 अपर प्राइमरी, कैटेगरी-3 हाईस्कूल टीचर और कैटेगरी-4 अरबी, उर्दू, संस्कृत, हिंदी भाषा स्पेशिलिस्ट टीचर और शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों के लिए है।

यह भी पढ़े…पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बोला प्रदेश सरकार पर हमला, लगाए आरोप

ऐसे करें डाउनलोड
>> जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, KTET की आधिकारिक साइट ktet.kerala.gov.in पर जाएं।
>> होमपेज पर जाकर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
>> अपनी ऑफिसियल जानकारी दर्ज करें और डाउनलोड करें।
>> केटीईटी प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा।
>> प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट भी निकलवा लें।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News