MP Board : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा पर महत्वपूर्ण अपडेट, टीम का होगा गठन, परीक्षा केंद्र के लिए नियम तय

MP Board

MP Board Exam 2023 : मध्य प्रदेश के स्कूल के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। दरअसल दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा की तारीख की घोषणा हो चुकी है। छात्रों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नियम भी तय कर दिए गए हैं। साथ ही केंद्र को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट जारी किए गए हैं। मार्च 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।

बोर्ड परीक्षा में छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग नहीं

बोर्ड की परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा को लेकर नियम में बदलाव भी किए गए हैं। मंडल द्वारा लिए गए नियम के तहत 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग नहीं की जाएगी। दरअसल कोरोना की वजह से परीक्षा में थर्मल स्क्रीनिंग के नियम बनाए गए थे। हालांकि कोरोना समाप्त होने के साथ बच्चों को थोड़ी रियायत दी जाएगी। अभिभावकों को बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी हालांकि परीक्षा केंद्र में देना अनिवार्य होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi