भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के कॉलेज (MP College) में विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है। 5 लाख से ज्यादा छात्रों के लिए 40 विषयों के वीडियो लेक्चर (Video Lecture) तैयार किए जा रहे हैं। स्टडी मैटेरियल (study material) तैयार करने के लिए 2000 प्रोफेसर जुटे हुए हैं। 1 जुलाई से पहले इन्हें विभाग (department) की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। नए शिक्षा सत्र (NEP 2020) शुरू होने के साथ ही फर्स्ट और सेकंड ईयर में आने वाले हितग्राहियों को इसका लाभ दिया। वही स्टडी मैटेरियल तैयार करने के लिए MP से 2000 प्रोफेसरों की सेवाएं ली जा रही है।
जानकारी की मानें तो फरवरी तक छात्रों को सभी विषयों की किताबें उपलब्ध नहीं कराई गई है। वहीं कॉलेजों में भी समय पर नहीं पहुंच पाया है। इसलिए ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नवीन तैयारी की जा रही है। वीडियो मटेरियल छात्रों को ऑनलाइन कंटेंट (online content) के साथ उपलब्ध कराई जाएगी। विभाग संभाग में एक नोडल अधिकारी नियुक्त विशेषज्ञ प्रोफेसर का चयन करना होगा और प्रथम और द्वितीय वर्ष के बचे हुए विषयों की यूनिट पर तैयार करवाने होंगे।
वही विभाग द्वारा सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सितंबर तक सभी यूनिट के वीडियो लेक्चर उपलब्ध करा लिया जाए। मामले में उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी धीरेंद्र शुक्ला का कहना है कि इस बार जून तक पहली दो यूनिट तैयार की जाएगी। नए सत्र में पहले दिन से ही पूरा मटेरियल तैयार होगा। साथ ही इस समय से स्टडी मैटेरियल छात्र को मिलेंगे संभाग में नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं।
5 लाख छात्रों को इसका लाभ मिलेगा एक ही विषय के विभिन्न पहलू जाने का मौका भी छात्रों को मिलेगा। वहीं छात्रों को किसी विषय की एक यूनिट के लिए 10 लेक्चर उपलब्ध होंगे। भले ही विषय का कंटेंट एक हो लेकिन वीडियो लेक्चर के 10 Lecture उन्हें उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसे पढ़ाने वाले भी अलग-अलग प्रोफेसरों होगें। इससे छात्रों के ज्ञान में भी वृद्धि होगी।