MP School Teachers Instruction : मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बड़ी तैयारी की गई है। इसके तहत जिन शिक्षक की क्लास लगेगी, उससे पहले उसका फोटो लगाना अनिवार्य होगा। फर्जीवाड़ा रोकने के लिए यह नियम तैयार किया गया है। स्कूलों में लगातार घट रही घटना को देखते हुए निर्णय लिया गया है। इसके कारण अब कोई भी अपरिचित व्यक्ति शिक्षक बनकर स्कूल में प्रवेश नहीं कर सकेगा।
सरकार के इस नियम से एक तरफ जहां स्कूल में बच्चे सुरक्षित रहेगी। दूसरी तरफ स्कूल में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश रुकेगा। साथ ही स्कूल के अंदर पढ़ाने वाले शिक्षकों का भी पर्दाफाश हो सकेगा। दरअसल कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां शिक्षक अपनी ड्यूटी से नदारद रहते हैं और उनकी जगह कक्षा किसी अन्य के द्वारा संचालित की जाती है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक-दो दिन में आदेश जारी कर दिया जाएगा।
यह होंगे नियम
स्कूल शिक्षा विभाग के मुताबिक स्कूलों में एक ऐसे स्थान पर सभी कर्मचारियों के फोटो लगाए जाएंगे। जहां आसानी से अभिभावक सहित शिक्षक और छात्र इसे देख सकें। इसके अलावा जो शिक्षक नियमित रूप से कक्षा में पढ़ाने आते हैं, उनके कक्ष में उनकी फोटो सहित नाम और पदनाम अनिवार्य होंगे। जिससे छात्र नाम और चेहरे से अपने शिक्षक की पहचान कर सकें। इस नियम से एक तरफ जहां शिक्षकों की जिम्मेदारी तय होगी। स्कूल में बेहतर सुविधाएं भी प्राप्त होगी। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की माने तो शिक्षकों को यह खर्च स्कूल के फंड से करना होगा।
फर्जीवाड़े पर लगेगी रोक
अक्सर देखा गया है कि कई जगह ग्रामीण स्कूल में पदस्थ शिक्षक स्कूल में ना पहुंचकर अपनी जगह पर किसी अन्य व्यक्ति को अपनी सैलरी का कुछ भाग देकर उन्हें स्कूल में छात्रों को पढ़ाने भेज देते हैं। प्रदेश के कई इलाकों में ऐसे कुछ मामले सामने आए। जिसके बाद शिकायत मिलने पर विभाग द्वारा फोटो लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।