UGC NET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 14 जनवरी मंगलवार को यूजीसी नेट दिसंबर सेशन परीक्षा का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। 15 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा अब 21 और 27 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इस संबंध एनटीए ने अहम नोटिस जारी किया है।
संशोधित शेड्यूल के मुताबिक 21 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक सिंगल शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं 27 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड (UGC NET New Dates)
आधिकारिक नोटिस के मुताबिक एनटीए जल्द ही संशोधित एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर पाएंगे। अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है। यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एग्जाम से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए उम्मीदवार 011-4075 9000 पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं।
15 जनवरी की परीक्षा स्थगित, 16 जनवरी के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं
इस साल कुल 85 विषयों की परीक्षा सीबीटी मोड में 13 जनवरी से लेकर 16 जनवरी के बीच आयोजित होने वाली थी। लेकिन एनटीए ने पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य त्योहारों को ध्यान में रखते हुए 15 जनवरी का आयोजित होने वाली परीक्षा 13 जनवरी को स्थगित कर दी है। 16 जनवरी की परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी। एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर उपलब्ध हो चुके हैं।
यूजीसी नेट परीक्षा का संशोधित शेड्यूल (UGC NET Revised Schedule)
public-notice-for-reschedule-of-exam-datei-p3MAoAi2c6PE8DZ-14-01-25