MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

छात्रों को मिलेगा करियर को लेकर मार्गदर्शन, जुलाई में CBSE करेगा खास कार्यक्रम का आयोजन, शेड्यूल जारी, पढ़ें पूरी खबर

कार्यक्रम में भाग लेने में  वाले छात्रों को नौकरी के लिए तैयार कौशल जैसे कि रोबोटिक्स, डाटा साइंस, जिनो मिक्स आदि के बारे में जानकारी दी जाती है। कार्यक्रम के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं।
छात्रों को मिलेगा करियर को लेकर मार्गदर्शन, जुलाई में CBSE करेगा खास कार्यक्रम का आयोजन, शेड्यूल जारी, पढ़ें पूरी खबर

CBSE Skill Expo And Guidance Festival 2024: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्किल एक्सपो एंड गाइडलेंस फेस्टिवल को लेकर सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्रमुख को सर्कुलर जारी किया है। जुलाई में इस ईवेंट के अगले चरण का आयोजन देशभर के विभिन्न शहरों में होने वाला है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को भविष्य में करियर को लेकर जानकारी और मार्गदर्शन मिलेगा। बोर्ड ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इसकी शुरुआत 15 जुलाई से होगी। समापन दिसंबर में होगा।

https://cbseacademic.nic.in/web_material/Circulars/2024/48_Circular_2024.pdf