CBSE Skill Expo And Guidance Festival 2024: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्किल एक्सपो एंड गाइडलेंस फेस्टिवल को लेकर सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्रमुख को सर्कुलर जारी किया है। जुलाई में इस ईवेंट के अगले चरण का आयोजन देशभर के विभिन्न शहरों में होने वाला है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को भविष्य में करियर को लेकर जानकारी और मार्गदर्शन मिलेगा। बोर्ड ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इसकी शुरुआत 15 जुलाई से होगी। समापन दिसंबर में होगा।
छात्र, शिक्षक और अभिभावक ले सकते हैं भाग
बता दें सीबीएसई ने देश भर में विभिन्न स्थानों पर स्किल एक्सपो 2023 का आयोजन किया था, जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने निर्धारित विषयों पर अपने कौशल का प्रदर्शन किया था। इसके अलावा सीबीएसई ने लाइफ़ोलॉजी फाउंडेशन के सहयोग से गाइडेंस फेस्टिवल 2023 का भी आयोजन किया था। इस कार्यक्रमों के अगले चरण आयोजन जुलाई में आयोजन होगा। इसमें बोर्ड के सभी क्षेत्र शामिल होंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रचनात्मक और नवाचार को प्रोत्साहित करना है। इसमें छात्र, शिक्षक और प्रधानाचार्य भी भाग ले सकते हैं। 10 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
स्किल एक्सपो एंड गाइडलेंस फेस्टिवल्क के फायदे
कार्यक्रम में भाग लेने में वाले छात्रों को नौकरी के लिए तैयार कौशल जैसे कि रोबोटिक्स, डाटा साइंस, जिनो मिक्स आदि के बारे में जानकारी दी जाती है। छात्रों को सही अनुभव और निर्णय लेने का मार्गदर्शन मिलता है। स्टूडेंट्स 21वीं सदी के कौशल से अवगत होंगे हैं। छात्रों को उनकी ताकत रुचियां, कौशल विकास और संभावित विकल्पों को समझने में यह कार्यक्रम करता है।
कार्यक्रम के लिए थीम
- एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट, गेमिंग, कॉमिक्स
- बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस
- इमर्जिंग टेक्नोलॉजी जेनरेटिव एआई, रोबोटिक्स, नो कोड कोडिंग, डाटा साइंस
- हेल्थ ब्यूटी और वैलनेस
- हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म
आवेदन की अंतिम तिथि
कार्यक्रम के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। दिल्ली पब्लिक स्कूल, बैरागढ़ कोलार रोड, भोपाल, मध्य प्रदेश में 19 अगस्त को स्किल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2024 है। वहीं अजमेर क्षेत्र के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2024 और बेंगलुरु क्षेत्र के लिए 25 जुलाई 2024 है।
कार्यक्रम का शेड्यूल
सीबीएसई बोर्ड ने नोटिफिकेशन में फेस्टिवल के रजिस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक भी साझा की है। 1 जुलाई को कोटा, 31 जुलाई को मैसूर, 19 अगस्त को भोपाल, 3 सितंबर को कोलकाता, 7 सितंबर को चंडीगढ़ ,18 सितंबर को कोयंबटूर, 23 सितंबर को नोएडा, 30 सितंबर को लखनऊ, 19 अक्टूबर को पटना, 5 नवंबर को देहरादून, 20 नवंबर को पुणे और 3 दिसंबर को विजयवाड़ा में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी
सीबीएसई में सभी स्कूलों को इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश भी दिया है। संबंधित रीजनल ऑफिस के स्कूल इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं। इवेंट के लिए होने वाले सभी खर्चों को स्कूल या टीम द्वारा उठाया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए किसी प्रकार के फीस का भुगतान नहीं करना होगा। शॉर्ट लिस्ट किए गए प्रोजेक्ट की की जानकारी ईमेल के द्वारा प्रदान की जाएगी। अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रोजेक्ट को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
https://cbseacademic.nic.in/web_material/Circulars/2024/48_Circular_2024.pdf