छात्रों को मिलेगा करियर को लेकर मार्गदर्शन, जुलाई में CBSE करेगा खास कार्यक्रम का आयोजन, शेड्यूल जारी, पढ़ें पूरी खबर

कार्यक्रम में भाग लेने में  वाले छात्रों को नौकरी के लिए तैयार कौशल जैसे कि रोबोटिक्स, डाटा साइंस, जिनो मिक्स आदि के बारे में जानकारी दी जाती है। कार्यक्रम के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं।

Manisha Kumari Pandey
Published on -
cbse news

CBSE Skill Expo And Guidance Festival 2024: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्किल एक्सपो एंड गाइडलेंस फेस्टिवल को लेकर सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्रमुख को सर्कुलर जारी किया है। जुलाई में इस ईवेंट के अगले चरण का आयोजन देशभर के विभिन्न शहरों में होने वाला है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को भविष्य में करियर को लेकर जानकारी और मार्गदर्शन मिलेगा। बोर्ड ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इसकी शुरुआत 15 जुलाई से होगी। समापन दिसंबर में होगा।

https://cbseacademic.nic.in/web_material/Circulars/2024/48_Circular_2024.pdf


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News