dpiff awards 2022 : शेरशाह को मिला बेस्ट फिल्म का पुरस्कार, पुष्पा का जलवा जारी, देखें लिस्ट

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स (dpiff awards 2022) का ऐलान हो गया है जिसका इंतजार सितारों के साथ ही साथ दर्शकों को भी रहता है क्योंकि यह अवॉर्ड सिनेमा के क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन के लिए सेलेब्स को अलग-अलग कैटिगरी में दिया जाता हैं अब आइये जानते है किसे मिला बेस्ट ऐक्टर, बेस्ट फिल्म और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार।

>> बॉलीवुड एक्ट्रेस आशा पारेख ने सिनेमा में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए 2022 का दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स जीता।

>> बेस्ट फीचर फिल्म का खिताब फिल्म अनअदर राउंड को मिला।

>> ‘स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक’ के लिए केन घोष को बेस्ट डायरेक्टर का दादा साहब अवॉर्ड मिला।

>> हर्षवर्धन राणे, विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म जयकृष्णा गुम्मडी ने बेस्ट सिनेमैट्रोगाफर का खिताब जीता।

>> बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड सतीश कौशिक ने फिल्म कागज के लिए जीता।

>> सपोर्टिंग रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब लारा भूपति ने जीता। लारा को ये अवॉर्ड फिल्म बेल बॉटम के लिए मिला।

>> बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल का खिताब आयुष शर्मा ने फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ के लिए जीता। बता दें कि फिल्म में सलमान खान पुलिस के किरदार में थे।

>> दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2022 में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह को मिला।

>> पीपल च्वाइस बेस्ट एक्टर का खिताब अभिमन्यू दसानी को मिला।

>> पीपल च्वाइस बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब राधिका मदान ने जीता। बता दें कि राधिका, सनी कौशल के साथ फिल्म शिद्दत में नजर आई थीं।

>> फिल्म 83 के लिए रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर का खिताब मिला। बता दें कि रणवीर सिंह ने फिल्म 83 में कपिल देव का किरदार निभाया है। फिल्म 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप की कहानी है।

dpiff awards 2022 : शेरशाह को मिला बेस्ट फिल्म का पुरस्कार, पुष्पा का जलवा जारी, देखें लिस्ट

>> फिल्म मिमी के लिए कृति सेनन ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीता।

>> विक्की कौशल की फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ को क्रिटिक्स बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला।

>> ‘शेरशाह’ फिल्म के लिए कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को बेस्ट क्रिटिक्स ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।

>> सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी को बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड मिला। उन्हें ये पुरस्कार हालिया ‘तड़प’ की रिलीज के लिए मिला।

>> अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा: द राइज का भी जलवा अवॉर्ड शो में भी देखने को मिला। पुष्पा को साल की बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला।

>> दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2022 में ‘कैंडी’ को बेस्ट वेब सीरीज का अवॉर्ड मिला।

>> अब तक कई अवॉर्ड्स जीत चुके अभिनेता मनोज वाजपयी को ‘बेस्ट ऐक्टर इन वेब सीरीज’ के लिए दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2022 में सम्मानित किया गया।

>> अरण्यक वेब सीरीज के लिए रवीना टंडन को ‘बेस्ट ऐक्ट्रेस इन वेब सीरीज’ का अवॉर्ड मिला।

>> बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) : विशाल मिश्रा

>> बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल): कनिका कपूर

>> बेस्ट शॉर्ट फिल्म: पौली

>> टेलीविजन सीरीज ऑफ द ईयर: अनुपमा

>> टीवी शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के लिए बेस्ट एक्टर इन टेलीविजन- शहीर शेख

>> बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलीविजन सीरीज: श्रद्धा आर्या

>> मोस्ट प्रोमिसिंग एक्टर इन टीवी सीरीज: धीरज धूपर

>> मोस्ट प्रोमिसिंग एक्ट्रेस इन टीवी सीरीज: रूपाली गांगूली


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News