Upcoming Expensive Movies List: बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक हर जगह बड़े बजट की फिल्मों का दौर चल रहा है और फिल्म मेकर्स अपनी फिल्मों पर अनाप शनाप पैसा बहाते हुए देखा जा रहा है। अगर ये फिल्में फ्लॉप हो जाती है तो मेकर्स को बड़ा नुकसान होता है।
ब्रह्मास्त्र और पठान की शानदार सफलता के बाद आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कुछ बड़ी बजट की फिल्में रिलीज होने जा रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन फिल्मों का बजट करोड़ों रुपए हैं। चलिए आपको उन 5 फिल्मों को जानकारी देते हैं।
ये है Upcoming Expensive Movies
प्रोजेक्ट के
हाल ही में इस स्काई फाई फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन चोटिल हो गए थे। फिल्म के जो पोस्टर सामने आए थे वो इतने जबरदस्त थे की अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म कितनी बड़ी होने वाली है।
अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और प्रभास की इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। फिल्म की अब तक सामने आई झलक दर्शकों को पसंद आई है।
आदिपुरुष
ओम राउत के निर्देशन में बनाई जा रही ये फिल्म शुरुआत से ही ट्रोलर्स के निशाने पर बनी हुई है। इसे इसके वीएफएक्स के चलते ट्रोल किया जा रहा है लेकिन ये फिल्म 600 करोड़ के बजट में तैयार किया जा रहा है।
View this post on Instagram
ये पूरी तरह से VFX बेस्ड फिल्म है और इसके जरिए रामायण को अलग अंदाज में पेश किया जा रहा ही। इसमें प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी सिंह समेत कई कलाकार नजर आने वाले हैं।
जवान
शाहरुख खान की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। साउथ के सुपर डायरेक्टर एटली इसका निर्देशन कर रहे हैं।
200 करोड़ की इस फिल्म में शाहरुख के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा नजर आने वाली हैं। दर्शक बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।
टाइगर 3
बड़े बजट की फिल्म की बात चल रही हो और सलमान खान का नाम सामने ना आए, ऐसा भला कैसे हो सकता है। उनकी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 का बजट 300 करोड़ रुपए है।
इस फिल्म में एक बार फिर सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी भारत के सीक्रेट एजेंट का रोल प्ले करते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर अभी सामने नहीं आया है।
सालार
बाहुबली और बाहुबली 2 के बाद प्रभास को लगभग बड़े बजट की फिल्में करते हुए ही देखा जा सकता है। बाहुबली की सफलता के बाद उनकी किस फिल्म को उतनी सफलता नहीं मिली। सालार के साथ वो जबरदस्त वापसी करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में वो जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपए है।