Urvashi Rautela Trolled: क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के एक्सीडेंट के चलते फैंस काफी परेशान नजर आ रहे हैं। वहीं इन सबके बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पर लोगों का गुस्सा फूटता दिखाई दे रहा है। एक बार फिर से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई जा रही है।
उर्वशी रौतेला ने नए साल के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने हैप्पी न्यू ईयर लिखा है। उनकी इस पोस्ट पर जमकर बवाल मच चुका है और सोशल मीडिया पर उन्हें तरह-तरह की बातें सुनाई जा रही है। इस तस्वीर को शेयर करने से पहले एक्ट्रेस ने इस बात का अंदाजा भी नहीं लगाया होगा कि फोटो को लेकर विवाद खड़ा कर दिया जाएगा।
View this post on Instagram
लोगों ने मारे ताने
उर्वशी रौतेला ने लैवेंडर रंग का कोट, सनग्लासेस और मगरमच्छ डिजाइन की ज्वेलरी पहन तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर पर तरह-तरह के रिएक्शन आना शुरू हो गए हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने यह तक कह दिया कि शायद उनके कलेजे को ठंडक पड़ गई होगी। एक यूजर ने यह भी कहा कि ऋषभ अस्पताल में भर्ती है और इनका फैशन शो चल रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि एक्ट्रेस ने ऋषभ पंत को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया है। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला था और अब क्रिकेटर के एक्सीडेंट के बाद से उन्हें लगातार खरी-खोटी सुनाई जा रही है। इन सबके बीच जो रिएक्शन सामने आए हैं वो मिलेजुले है। फैंस जहां एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं अधिकतर लोगों ने उन्हें जमकर ताने मारे हैं।