कैप्टन अमरिंदर का बड़ा बयान- राजनीति मूविंग गेम, हमेशा होते हैं विकल्प…

लुधियाना, डेस्क रिपोर्ट। पंजाब (punjab) की कांग्रेस (congress) में फूट पड़ सकती है। इस्तीफा (resign) देने के बाद अमरिंदर सिंह (captain amrinder) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहां है कि पॉलिटिक्स (politics) मूविंग गेम है और हमेशा राजनीति में विकल्प खुले रहते हैं। बीजेपी में जाने के सवाल पर भी उन्होंने कोई ऐसा जवाब नहीं दिया जो इंकार दिखाता हो।

52 साल की राजनीति और साढे 9 साल के मुख्यमंत्रीत्व के बाद जिस तरह से अमरिंदर सिंह से इस्तीफा मांगा गया उसे लेकर वे बेहद आहत हैं। उनका कहना है कि मैंने अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह निभाई है और घोषणापत्र के 92% वादे पूरे किए हैं। इसके अलावा घोषणापत्र के अलावा भी मैंने कई काम किए हैं। अमरिंदर ने दावा किया कि मैं अपने काम से संतुष्ट हूं। जब उनसे यह पूछा गया कि राजीव गांधी आपके बहुत अच्छे मित्र थे तो उन्होंने बताया कि हां वह कॉलेज में मुझसे एक साल सीनियर थे लेकिन मेरे से उनकी काफी नजदीकी थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi