UGC NET-JRF 2022 : दिसंबर-जुलाई का शेड्यूल जारी, 8 जुलाई से परीक्षा, एडमिट कार्ड पर बड़ी अपडेट, जाने अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET-JRF Exam) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। साल में दो बार यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित करने का प्रावधान है, लेकिन कोरोना और उसके बाद लॉकडाउन (Corona lockdown) के कारण यूजीसी नेट परीक्षा बाधित हो गई थी। राष्ट्रीय पात्रता (NTA) भारत सरकार द्वारा भर्ती के लिए सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के पद के लिए यूजीसी नेट 2022 जून सत्र आयोजित करेगी। यूजीसी नेट 2022 (UGC NET 2022 Exam) जून परीक्षा की परीक्षा तिथियां 08, 09, 11, 12 जुलाई 2022, 12, 13 और 14 अगस्त 2022 के लिए घोषित की गई हैं।

यूजीसी नेट या एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के लिए सहायक प्रोफेसर, JRF या दोनों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा हर साल दो बार आयोजित की जाती है। NTA UGC NET परीक्षा हर साल जून और दिसंबर के महीने में दो बार आयोजित की जाती है। हालांकि इस बार परीक्षा संयुक्त रूप से आयोजित की जाएगी। आइये जानते हैं बड़े अपडेट:-


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi