शासकीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, फिर बढ़ेगी रिटायरमेंट उम्र, सवैतनिक अवकाश सहित अन्य सुविधाओं का मिलेगा लाभ!

employees news

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में एक तरफ जहां कर्मचारी-प्रोफेसर-प्राचार्य की सेवानिवृत्ति आयु (Employees Retirement age) बढ़ाए जाने की मांग तेज हो गई है। वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर से महाविद्यालय के प्राचार्य कि सेवानिवृत्ति आयु में 3 वर्ष की वृद्धि देखने को मिल सकती है। इसके लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम् जगदीश कुमार से अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने विस्तृत वार्ता की है। साथ ही उन्होंने कॉलेज में कार्यरत ऑफिसर के लिए पीएचडी (Phd) में छूट देने की भी मांग की है।

यूजीसी के अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीश कुमार के साथ अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात हुई। जिसमें यूजीसी रेगुलेशन 2018 को पूरे देश भर में एक समान लागू करने, सेवारत शिक्षकों को पीएचडी प्रवेश पात्रता परीक्षा में छूट देने और पीएचडी कोर्स वर्क के लिए सवैतनिक अवकाश देने संबंधित कई तरह की मांग की गई। इसके अलावा कॉलेज प्राचार्य की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने सहित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष से वार्ता की गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi