भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के शासकीय और निजी स्कूलों के छात्रों-शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने दशहरे और दिवाली की छुट्टियां घोषित कर दी है। विभाग के आदेश के तहत अक्टूबर में छात्रों को कुल 10 दिन की छुट्टी मिलेगी।
MP News: जब किसान ने पूछा- लहसुन का भाव, कृषि मंत्री कमल पटेल ने दिया ये जवाब
दरअसल, मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने त्योहारी सीजन को लेकर दशहरा-दीपावली में शिक्षकों और छात्रों के लिए छुट्टी घोषित कर दी है। दशहरा में शिक्षकों और छात्रों को 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक अवकाश दिया जाएगा। यानी दशहरा में 4 दिन छुट्टी मिलेगा। वही दीपावली में शिक्षकों और छात्रों को 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक छुट्टी दी जाएगी। दीपावली में 6 दिन अवकाश मिलेगा ।