समान वेतन और भत्ते को लेकर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, कर्मचारियों को मिलेगा लाभ, वेतन वृद्धि सहित मिलेगी कई सुविधा

cpc

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi high court) ने कर्मचारियों (employees) को बड़ी राहत दी है। दरअसल एक महत्वपूर्ण सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने शहर प्रशासन को निर्देश दिया है कि नर्सों को समान वेतन (salary) देने का आदेश लागू करें और तत्काल प्रभाव से प्रक्रिया में लाएं। बता दे ऐसे पहले नर्सों द्वारा न्यूनतम वेतन (minimum salary) ₹20000 के साथ अन्य सुविधाएं लागू करने की मांग की जा रही है। जिसमें दिल्ली सरकार द्वारा कोई फैसला नहीं लिए जाने के बाद नर्सो ने हाईकोर्ट की तरफ रुख किया था।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने शहर सरकार को निर्देश दिया है कि वह सरकारी अस्पतालों के समान निजी नर्सों को वेतन के भुगतान के लिए अपनी अधिसूचना को लागू करे। इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने कहा कि अनुपालन न करने के मामले में संबंधित अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से पेश होना होगा। अदालत का निर्देश अधिवक्ता अमित जॉर्ज के माध्यम से भारतीय पेशेवर नर्सों की अवमानना ​​याचिका पर सुनवाई करते हुए आया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi