MP : शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, रोडमैप तैयार कर किया जाएगा लागू, आंगनबाड़ियों के लिए निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने आज मंत्रालय ने शिशु मृत्यु दर कम करने के संबंध में बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट समिति (Crisis Management Committee) और संगठन की भागीदारी को बनाया जाएगा। साथ ही विषय विशेषज्ञों के परामर्श से रोड में बनाकर इसे लागू किया जाएगा। वहीं सीएम शिवराज ने कहा कि आंगनबाड़ियों को सक्षम बनाने की आवश्यकता आंगनबाड़ियों को सक्षम बनाने व शिशु कल्याण के प्रयास की प्रशंसा करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि राज्य शासन द्वारा टास्क फोर्स समिति (task force Committee) ने बेहतरीन काम किया है। वहीं सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश श्रेष्ठ राज्य में शामिल है लेकिन इसकी निरंतरता प्रयास लगातार बढ़नी आवश्यक है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बच्चों में कुपोषण की समाप्ति और उनके स्वास्थ्य स्तर में सुधार के कार्य के लिए जन-आंदोलन जरूरी है। प्रदेश में इसी उद्देश्य से जन-सहयोग प्राप्त कर प्रयासों को गति दी जा रही है। कोरोना काल में सक्रिय रही क्राइसेस मैनेजमेंट समितियों, अंत्योदय समितियों के सदस्यों और स्वैच्छिक संगठनों की भागीदारी बढ़ाते हुए आँगनवाड़ियों को सक्षम बनाने के अभियान को गति प्रदान की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi