भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में नई शिक्षा नीति (New Education Policy) के तहत अब वोकेशनल कोर्स (vocational courses) को शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। MP College नई शिक्षा नीति को जारी करने वाला MP देश का पहला ऐसा राज्य था। वही 1 साल तक नई शिक्षा नीति के तहत पढ़ाई पूरी करने के बाद इसमें कुछ बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट (Higher Education Department) द्वारा वोकेशनल कोर्स शुरू कर दिए गए हैं। अब फाइनेंस कोर्स (Finance course) को बंद करने का फैसला लिया गया है।
जिसके बाद अब मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग में कक्षा 12वीं पास करने वाले छात्रों को कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान फाइनेंस कोर्स का आप्शन उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे। दरअसल इस कोर्स को बंद करने के पीछे कई बड़े कारण बताए जा रहे हैं। इस कोर्स के प्रति 65% छात्रों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।
Bank Holiday: 9 से 30 अप्रैल के बीच 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें जरूरी काम
65% छात्र फाइनेंस कोर्स करने के लिए तैयार नहीं है। जिसके बारे कारण इन्हें बंद करने की तैयारी की गई है। वहीं फाइनेंस कोर्स के लिए हर कॉलेज में एक अतिथि विद्वान को अप्वॉइंट करना पड़ता था। जिसके कारण कॉलेजों पर आर्थिक भार भी देखने को मिल रहा था। वहीं छात्रों की संख्या कम होने की वजह से इसके पर्याप्त लाभ को ना देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
बता दे कि विभागीय अफसरों का कहना है कि नहीं शिक्षा नीति के तहत इसे बंद करने पर विचार किया जा रहा था। लेकिन पिछले साल इसके रिस्पांस देखने के बाद अभी से बंद करने पर सहमति बन गई है। जिसके कारण 12वीं पास करने वाले छात्रों को नई शिक्षा नीति के तहत इस साल कुछ नहीं कुछ और विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे।