भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (MPHC) द्वारा सिविल जज(Civil judge) -जूनियर डिवीजन (Junior division) एंट्री लेवल के लिए उम्मीदवारों (candidates) को बड़ी राहत दी गई है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट, जबलपुर (MP HC Recruitment) द्वारा 11 जनवरी को एक नोटिफिकेशन (notification) जारी किया गया है। नए नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट सिविल जज, जूनियर डिवीजन परीक्षा 2021 के आवेदन की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2022 रखी गई थी। जिसे बढ़ाकर 29 जनवरी 2022 किया गया है।
बता दें कि हाई कोर्ट द्वारा मध्य प्रदेश सिविल जज, जूनियर डिवीजन एंट्री लेवल परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन 21 दिसंबर 2021 को जारी किया गया। जिसमें संशोधन कर आवेदन तिथि को बढ़ाया गया है। विधि एवं विधायी कार्य विभाग, मध्य प्रदेश सरकार के अंतर्गत रिक्त 123 सिविल जज, जूनियर डिवीजन (प्रवेश स्तर) के अस्थाई पदों के लिए भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय नागरिकों एवं अन्य श्रेणियों के आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रख बनाए जाएंगे नए कानून
मध्य प्रदेश राज्य के बाहर के सभी आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र में अपनी श्रेणी अनारक्षित भरें। आरक्षित पद केवल मध्य प्रदेश के एससी/एसटी/ओबीसी अधिवास के लिए चिह्नित हैं। केवल मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित हैं, उन्हें आवेदन पत्र में अपनी श्रेणी का उल्लेख करना चाहिए। अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी का लाभ केवल वही आवेदक प्राप्त करेंगे जो क्रीमी लेयर के अंतर्गत नहीं आते हैं। वहीँ चयनित आवेदकों को दो साल की परिवीक्षा अवधि पर नियुक्त किया जाएगा।
आवेदन तिथि
- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 29 दिसंबर, 2021
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी, 2022
MP उच्च न्यायालय भर्ती 2021: रिक्ति विवरण
- अनारक्षित 62
- अनुसूचित जाति 19
- अनुसूचित जनजाति 25
- अन्य पिछड़ा वर्ग 17
- कुल 123 पद
वेतनमान
रु 27,700-770-33,090-920-40,450-1080-44,770
चयन प्रक्रिया
परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा।