Online Workhop का आयोजन, संवेदनशील एवं आधुनिक उपकरणों के बारे में दी गई छात्रों को विस्तृत जानकारी

भोपाल, गौरव शर्मा। हाल ही में मध्यप्रदेश के शासकीय मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय (Government Motilal Science College) द्वारा एनालिटिकल इंस्ट्रूमेंटेशन (analytical instrumentation) विषय पर तीन दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला (three day online workshop) का आयोजन किया गया। आयोजन महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा पंजाब विश्वविद्यालय के सहयोग से प्रारंभ कराया गया। ऑनलाइन कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य उपकरणों के सिद्धांत और उपयोग से छात्रों को अवगत कराना है।

आपको बता दें विज्ञान विषयों में उपयोग में लाए जाने वाले आधुनिक उपकरण न केवल संवेदनशील बल्कि काफी महंगे भी होते हैं, और यही कारण हैं कि यह हर महाविद्यालय में उपलब्ध नहीं है।और यही कारण है कि पंजाब विश्वविद्यालय द्वारा इन उपकरणों के इस्तेमाल का सीधा प्रसारण कर उपकरणों की कार्यप्रणाली, संचालन, उपयोगिता, और प्राप्त परिणामों का विश्लेषण कैसा किया जाए इस बारे मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय के छात्रों को बताया गया, साथ ही किन परिणामों का क्या असर होता है इसके बारे में भी जानकारी दी गई।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi