GDS पदों पर नियुक्ति के लिए संशोधित पात्रता मानदंड, मंत्रालय ने जारी किया आदेश, मिलेगा लाभ, जाने नई अपडेट

indian post office, tds

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देशभर के जीडीएस कर्मचारियों (GDS Candidates) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल ग्रामीण डाक सेवक (gramin dak sevak) के पदों पर नियुक्ति (Recruitment) के लिए संशोधित पात्रता मानदंड तय किए गए हैं। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश का लाभ कर्मचारियों (GDS Employees) की नियुक्ति (employees Recruitment) के लिए दिया जाएगा। वहीं उम्मीदवारों को इसका लाभ देने नवीन दिशा निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीण डाक सेवकों को पदों की नियुक्ति (GDS Recruitment) के लिए संशोधित पात्रता मानदंड (Revised Eligibility Criteria) की जानकारी होना बेहद आवश्यक है।

जारी आदेश के मुताबिक इस संदर्भ में यह सूचित किया जाता है कि संशोधित जीडीएस ऑनलाइन सगाई प्रक्रिया के कार्यान्वयन के परिणामस्वरूप जीडीएस पदों पर नियुक्ति के लिए मौजूदा संशोधित पात्रता मानदंड में कई बदलाव किए गए हैं। सक्षम प्राधिकारी ने मौजूदा संशोधित पात्रता मानदंड के पैरा आईटी (iii), VI और XI (i) और (ii) में निम्नलिखित प्रतिस्थापन को मंजूरी दी है: –


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi