UGC FYUP Plan : देश में शिक्षा अवस्था को लेकर आए दिन नए बदलाव किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को मंजूरी देने के साथ ही अब उसे सुझावों पर भी अमल होना शुरू हो गया। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा स्नातक कोर्स के लिए नए नियम तैयार किए जा रहे हैं। FYUP के तहत अब छात्रों को तीन के बजाय 4 साल में ग्रेजुएशन की “ऑनर्स” डिग्री उपलब्ध होगी।
मल्टीपल एंट्री और एग्जिट का भी मौका
FYUP प्लान के तहत छात्रों को मल्टीपल एंट्री और एग्जिट का भी मौका मिलेगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा नई शिक्षा नीति के लिए 4 ईयर अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के नए ड्राफ्ट को तैयार कर लिया गया है। छात्रों को ऑनर्स डिग्री के लिए 4 साल की पढ़ाई करनी होगी। चौथे साल में रिसर्च प्रोजेक्ट करने के साथ ही उनके पास मल्टीपल एंट्री और एक्जिस्ट के ऑप्शन भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
सोमवार को घोषणा!
नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा एफवाययूपी के ड्राफ्ट तैयार किए जाने के बाद इसकी घोषणा सोमवार को की जा सकती है। यूजीसी के नए प्रावधान के तहत जो छात्र 3 साल की ग्रेजुएशन करना चाहते हैं। उन्हें 120 क्रेडिट प्राप्त करने होंगे जबकि 4 साल में यूजी ऑनर्स की डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को 160 क्रेडिट हासिल करना अनिवार्य होगा।
रिसर्च प्रोजेक्ट शुरू
नए प्लान के तहत छात्रों को स्पेशलाइजेशन करने के लिए एक रिसर्च प्रोजेक्ट शुरू करना होगा। रिसर्च स्पेशलाइजेशन के साथ ऑनर्स की डिग्री छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी। नए नियम के तहत फिलहाल जो छात्र स्नातक करें उन्हें 3 साल में स्नातक कोर्स की डिग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
ब्रिज कोर्स का ऑप्शन
इसके अलावा दूसरे छात्र पहले से पढ़ रहे हैं और मौजूदा चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम में शामिल होना चाहते हैं वह अपने 3 साल के यूजी प्रोग्राम को 4 साल तक के लिए बढ़ा सकते हैं। उन्हें इसकी पात्रता होगी। हालांकि छात्रों को प्रोग्राम में बदलाव के लिए ब्रिज कोर्स के जरिए अप्लाई करना होगा। विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें प्रोग्राम में बदलाव के लिए ब्रिज कोर्स का ऑप्शन देना होगा।
इस नए नियम के तहत सभी छात्र अपने अन्य संस्थान में, किसी फर्म उद्योग संकाय और प्रयोगशाला में शोधकर्ता के साथ प्रशिक्षण इंटर्नशिप अप्रेंटिसशिप आदि से जुड़ सकेंगे। इसके अलावा गर्मी की अवधि में उच्च शिक्षण संस्थानों द्वारा स्थानीय उद्योग व्यापार संगठन मीडिया संगठन कलाकार शिल्पकार अधिक कोर्स से संबंधित संगठन के साथ भी उन्हें इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा।