कृषि मंत्री का बड़ा ऐलान- फिर जुड़ेंगे संबल योजना से कटे हितग्राहियों के नाम, सचिव निलंबित

कृषि मंत्री कमल पटेल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कृषि मंत्री (Minister of Agriculture)  कमल पटेल (Kamal Patel) ने बड़ा ऐलान किया है। कृषि मंत्री ने कहा है कि संबल योजना से काटे गए आठ सौ हितग्राहियों के नाम फिर से जुड़ेंगे। वही उन्होंने लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव को निलंबित करने के निर्देश दिए है।

MP Unlock Guideline: 1 जून से क्या होगा अनलॉक और क्या रहेंगे प्रतिबंध, पढ़िए यहां

दरअसल, शनिवार को कृषि मंत्री  कमल पटेल ने हरदा जिले के खिरकिया विकासखंड के ग्राम पोखरनी में आयोजित शिविर में ‘ मेरा गांव – मेरा तीर्थ ‘अभियान का शुभारंभ किया और  खिरकिया विकासखंड के 800 संबल हितग्राहियों के नाम फिर से जोड़ने के निर्देश दिए। वही कृषि मंत्री कहा कि शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं से अधिकतम लोगों को लाभान्वित किया जाना हर हाल में सुनिश्चित करना है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ग्राम पंचायत के लापरवाह पंचायत सचिव सुरेश राजपूत को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के भी निर्देश दिए।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)