MP Budget 2021-22: अधर में लटकी 21 हजार की नियुक्ति, 24 हजार नई शिक्षक भर्ती का ऐलान

teacher employees 2023

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार (Shivraj Government) द्वारा आज 2 मार्च को पेश किए गए बजट 2021-22 (Budget 2021-22) में वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Deora) ने 24200 शिक्षकों भर्ती का ऐलान किया है। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि 2018 में शुरु हुई शिक्षक भर्ती (Teacher Recruitment) लगभग तीन साल बाद भी शुरु नहीं हो पाई है और करीब 21 हजार से ज्यादा उम्मीदवार शासकीय स्कूल (Government School) में शिक्षक बनने का इंतजार ही कर रहे है।

MP Budget 2021-22: शिक्षक, पुलिस भर्ती को लेकर बड़े ऐलान, जाने किस वर्ग को क्या मिला

दरअसल, 2018 में तत्कालीन शिवराज सरकार ने मप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 (MP Teacher Eligibility Test 2018) का आयोजन किया था, इसमें स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) के अंतर्गत 17,000 उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पद , 5,670 माध्यमिक शिक्षकों के पद और आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 2,220 एवं माध्यमिक शिक्षकों के 5,704 पदों के लिए पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी।  लेकिन इसी बीच कांग्रेस सरकार (Congress Government) आ गई और उन्होंने सितंबर 2019 में रिजल्ट घोषित कर दिया।

Continue Reading

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)