दाल-दलहन की आवक कमजोर, मंदी के आसार कम, सरसों-सोयाबीन में उतार चढ़ाव, गेहूं के बढ़े दाम, जानें आज 14 नवंबर का मंडी भाव

Mandi Bhav

Mandi Bhav, Mandi Bhav 14 November 2023 : दाल दलहन का कारोबार सामान्य रहने के आसार जताए गए हैं। कमजोर आपूर्ति के कारण अनुमान लगाया जा रहा है। आवक बेहद कम बनी हुई है। वही मांग और खपत की तुलना में आपूर्ति कम होने की वजह से ऊंचे स्तर पर दलहन के भाव रिकॉर्ड किया जा रहे हैं।

सरसों सोयाबीन में स्थिरता बनी हुई है जबकि गेहूं में लंबा उछाल देखने को मिल रहा है। प्याज के भाव धीरे-धीरे सामान्य स्तर पर लौट रहे हैं जबकि सुजाता गेहूं की कीमत में भी हर दिन में बदलाव देखे जा रहे हैं। डॉलर चना 17000 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गया जबकि देशी चना की कीमत 7000 प्रति क्विंटल रिकॉर्ड की गई है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi