भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए जरूरी खबर है। जबलपुर रेलवे स्टेशन से चलने वाली दो जोड़ी पैसेंजर गाड़ी और एक जोड़ी मेल एक्सप्रेस को रेल प्रशासन ने कछपुरा के पास टावर वैगन साइडिंग में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दो दिन के लिए रद्द कर दिया है।
यह भी पढ़े. पेंशनरों के लिए नई अपडेट, मिलेंगे कई विकल्प, पेंशन और फैमिली पेंशन में होगा लाभ, निर्देश जारी
इसके तहत जबलपुर से नैनपुर के बीच सुबह 10.35 पर चलने वाली जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर यात्री गाड़ी नंबर 05705 तथा 05706 को एक दिन 28 जुलाई को रद्द किया गया है।जबलपुर से नैनपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर गाड़ी नंबर 05703 को आज 27 एवं 28 जुलाई तक तथा नैनपुर से वापस जबलपुर आने वाली नैनपुर जबलपुर पैसेंजर गाड़ी नंबर 05704 को भी 28 एवं 29 जुलाई को रद्द किया गया है।
वही जबलपुर से चांदा फोर्ट जाने वाली ट्रेन नंबर 22174 को एवं इसके वापसी रैक 22173 को भी 28 एवं 29 जुलाई को रद्द किया गया है।अहमदाबाद से सोमनाथ के बीच चलने वाली राजकोट एक्सप्रेस 29-30 जुलाई को रद्द रहेगी। 29 जुलाई को जबलपुर से चलने वाली ट्रेन 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन पर समाप्त की जाएगी। 30 जुलाई को ट्रेन 11465 सोमनाथ एक्सप्रेस सोमनाथ स्टेशन की जगह अहमदाबाद स्टेशन से चलाई जाएगी। इस तरह ये दोनों ही ट्रेनें सोमनाथ से अहमदाबाद के बीच रद रहेगी।
ग्वालियर-झांसी सेक्शन में स्थित दतिया स्टेशन में आज 27 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित ज्योति स्नान पर्व को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से आने जाने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों का दो मिनट का अस्थायी ठहराव दतिया स्टेशन पर दिया जाएगा। इसमें रायगढ़-निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस , विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस और छिंदवाड़ा-दिल्ली सराई रोहिल्ला-छिंदवाड़ा पतालकोट एक्सप्रेस का दो मिनट का अस्थायी ठहराव दतिया स्टेशन में रहेगा।
इन ट्रेनों की अवधि बढाई
जबलपुर रेल प्रशासन ने उधना जंक्शन-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर व रीवा-उधना जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर और उधना जंक्शन-बनारस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर तक व वापसी में बनारस-उधना जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर तक विस्तारित कर दी गई है। वही सूरत-सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर तक, सूबेदारगंज-सूरत साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन भी एक अक्टूबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से गन्तव्य के लिये चलती रहेगी।
14 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
इसके साथ ही रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 14 ट्रेनों में एक-एक स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। इसमें कोरबा-अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, दुर्ग-उधमपुर, दुर्ग-अजमेर, दुर्ग-कानपुर, दुर्ग-नौतनवा, दुर्ग-अजमेर में यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा मिलेगी।