कोरोना संक्रमण के बीच सीएम शिवराज ने दोबारा शुरू की ये योजना, मंत्रियों ने दिए जरूरी सुझाव

shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने बीते दिनों प्रभारी मंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए बैठक की। इस दौरान प्रभारी मंत्रियों के साथ बैठक करते हुए सीएम शिवराज (cm shivraj) ने कहा कि अब मैदान में उतरने के अलावा हमारे पास और कोई रास्ता शेष नहीं है, हमें चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

बैठक करते हुए CM शिवराज ने कहा कि लोगों को होम आइसोलेशन (home isolation) के लिए जागरूक और प्रेरित करना आवश्यक है। होम आइसोलेशन में रहना बेहतर है। होम आइसोलेशन में रहते हुए डॉक्टरों की निगरानी की व्यवस्था की जा रही है। वहीं प्रभावित व्यक्तियों को मेडिकल किट (medical kit) और टेलीमेडिसिन के द्वारा डॉक्टरों से संपर्क में रहने की व्यवस्था की गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi