शिवराज सिंह चौहान को दिग्विजय सिंह का चैलेंज- हिम्मत है तो करके दिखाओ

शिवराज सिंह चौहान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के बयान ” सुन लो रे माफियाओं मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) छोड़ दो वरना दस फीट जमीन में गाड़ दूंगा” के बाद सियासी गलियारों हलचल तेज हो चली है। इस बयान की गूंज भोपाल(Bhopal) से दिल्ली (Delhi) तक सुनाई दे रही है। वही कांग्रेस ने भी शिवराज को आड़े हाथों लेना शुरु कर दिया है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने CM शिवराज को खुला चैलेंज दिया है।

VIDEO : शिवराज सिंह चौहान की चेतावनी- मध्यप्रदेश छोड़ दो वरना जमीन में गाड़ दूंगा

दरअसल, दिग्विजय ने एक के बाद एक ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर सवाल दागे है। इतना ही नही दिग्विजय ने एक समाचार पत्र की दो अलग अलग खबरों को भी उठाया है और पूछा है कि मामू ज़रा आज दोनों खबरें देख लो। रेत माफिया(Sand Mafia) ने की किसान (Farmer) की हत्या। परिजन बोले भाजपा नेता उसमें शामिल। साहस है उन भाजपाई गुण्डों को १० फ़ीट गाड़ने का? वहीं भाजपा (BJP) किसान विरोधी क़ानून (Anti Farmer Law) का समर्थन कर रही है और भाजपा का किसान संघ क़ानूनों का विरोध कर रहे हैं। इसे कहते दोगलापन।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)