नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) से पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। उम्मीदवारों को पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी एंटरेंस टेस्ट (DUET) से गुजरना होगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने उम्मीदवारों को पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया है। बता दें की आवेदन प्रक्रिया के लिए पोर्टल खोल दिए गए हैं, उम्मीदवार पीजी 2022 कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 2022-23 सेशन के लिए 15 मई तक ही आवेदन करने के पात्र है, उसके बाद आवेदन प्रक्रिया रोक दी जाएगी।
यह भी पढ़े… छात्रों के लिए बड़ी अपडेट! JEE Mains 2022 में हुए कई बदलाव, जाने यहाँ
उम्मीदवारों को पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी एंटरेंस टेस्ट (DUET)से गुजर ना होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज फोटो, स्कैन सिगनेचर, 10वीं और 12वीं के परिणाम पत्र, बर्थ सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट की जरूरत होगी।
कैसे करें आवेदन?
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऑफिशल वेबसाइट http://pgadmissio.uod.ac.in/ पर जाएं।
- आपको नए पेज पर New user और Registered user का ऑप्शन दिखेगा।
- दोनों में से किसी एक लिंक पर क्लिक करें।
- एक दूसरा विंडो आपके सामने खुलेगा, उस पर अपने सारे डिटेल्स अच्छे से भर कर सबमिट बटन पर क्लिक करें
- फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।