Electricity: ऊर्जा मंत्री ने बिजली कंपनियों को दिए ये निर्देश, बोले- कार्ययोजना तैयार करें

Pooja Khodani
Published on -
Electricity employees

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बिजली उपभोक्ताओं (electricity consumers) के लिए राहत भरी खबर है। बढ़ते बिजली के दामों और लंबे चौड़े बिलों से जल्द राहत मिलने वाली है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar)ने मप्र पॉवर मैनेजमेंट कंपनी सस्ती बिजली खरीदने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

MP Weather Alert: मप्र के 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी

दरअसल, ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी (Madhya Pradesh Power Management Company) के कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि विद्युत खरीदी दर कम करने के लिये सुनियोजित कार्य-योजना बनायें। ताप विद्युत गृहों एवं नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा से पॉवर पर्चेज एग्रीमेंट की समीक्षा करें। अनुपयोगी अनुबंधों को खत्म करें। विद्युत उत्पादकों द्वारा प्रस्तुत देयकों के भौतिक सत्यापन की फुलप्रूफ मेकेनिज्म बनायें। किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिये।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)