इंदौर में जल्द बनकर तैयार होगा फ्लाई ओवर, IIT के एक्सपर्ट से PWD विभाग लेगा राय

इंदौर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर (Indore) में बन रहे फ्लाई ओवर का काम जल्द पूरा हो जाएगा। इसके लिए आईआईटी (IIT) और मेट्रो शहरों के एक्सपर्ट से राय ली जाएगी।लोक निर्माण मंत्री  गोपाल भार्गव  ने कहा कि फ्लाई ओवर के मूल स्वरूप में परिवर्तन के लिये आईआईटी, दिल्ली या मुम्बई के ट्रेफिक इंजीनियरिंग एक्सपर्ट ( Delhi or Mumbai Traffic Engineering Expert) से तकनीकी परामर्श लिया जायेगा।

MP में जल्द शुरु होंगे नए कोर्सेस, छात्रों-रोजगार को लेकर सीएम शिवराज के कई बड़े फैसले

दरअसल, आज भोपाल में लोक निर्माण मंत्री  गोपाल भार्गव (PWD Minister Gopal Bhargava) के निवास पर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) समर्थक जल-संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट के साथ इंदौर के बीजेपी सांसद (Indore BJP MP) शंकर लाल लालवानी, भाजपा विधायक महेन्द्र हार्डिया और इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष  मधु वर्मा पहुंचे थे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)