घर बैठे ही बन जाएगा आपका पैन कार्ड, बस फॉलो कीजिए ये 9 सरल स्टेप्स

Pratik Chourdia
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन मे पैन कार्ड कितनी अहम वस्तु बन चुकी है। वित्तीय कार्यों के संदर्भ में तो लगभग हर चीज़ में पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती ही है। परंतु अभी भी कुछ लोग हैं जो किसी न किसी कारण के चलते पैन कार्ड नहीं बनवा पाए हैं जिस वजह से उन्हें कई कार्यों में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। मौजूदा स्थिति में पैन कार्ड बनवाने हेतु बाहर निकलने में भी लोग हिचकिचा रहे हैं। ऐसे में हम आपको बता दें कि आप घर बैठे भी पैनकार्ड बनवा सकते हैं, इतना ही नहीं तत्काल पैन कार्ड बनवाना पूरी तरह से निःशुल्क भी है। इसके लिए बस आपको अपने आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी। आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया।

यह भी पढ़ें… मप्र में एक्टिव केस 68 हजार पार, सामने आया शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान

1. आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना होगा।

2. वेबसाइट के खुलने पर होम पेज पर quick links में जाकर Instant Pan through Aadhaar पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद Get New PAN की लिंक पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने पर आप instant PAN request वेबपेज पर आजाएंगे।

4.यहां पर आपको अपना आधार कार्ड नम्बर और कैप्चा कोड डालकर कन्फर्म करना होगा।

5. फिर Generate Aadhar OTP पर क्लिक करेंगे तो आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।

6. प्राप्त हुआ ओटीपी टेक्स्ट बॉक्स में डालकर Validate Aadhaar OTP पर क्लिक करके Continue बटन पर क्लिक करें।

7. इसके बाद आप Pan Request Submission Page पर वापस चले जाएंगे या यूं कहें कि री-डायरेक्ट हो जाएंगे। यहीं पर आपको अपनी ताधार कार्ड डीटेल की पुष्टि करनी होगी साथ ही नियमों को एक्सेप्ट करना होगा।

8. अब Submit Pan Request पर क्लिक करना होगा

9. अंत मे Acknowledgement number आपको मिलेगा जिसे आपको याद रखना होगा।

यह भी पढ़ें… दिल्ली में नहीं संभल रहे हालात, अब केजरीवाल ने पीएम को चिट्ठी लिख मांगी मदद

यहां तक आपके पैन कार्ड बनने की सारी प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। इसके बाद पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए फिर से आपको आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in के होमपेज पर जाकर quicklinks में जाना होगा। यहां Instant Pan through Aadhar पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Check status/ Download PAN पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने पर आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर यहां आप अपने पैन का स्टेटस चेक कर सकते हैं और यदि पैन कार्ड डाउनलोड के लिए तैयार हो गया होगा तो वो भी कर सकते हैं।


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News

Other Latest News