भोपाल। दिनके बंगलों पर कभी होली के दिन भीड़ हुआ करती थी, फागोत्सव में लोक गीत गाय जाते थे आज उन सरकारी बंगलों में सन्नाटा पसरा है। मध्य प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों बाबूलाल गौर और शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर इस बार होली नहीं मनाई गई। गौर ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि कश्मीर में हुए पुलवामा हमले में हमारे देश के जवान शहीद हुए। गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर का निधन के कारण होली नहीं मनाने का फैसला लिया है। वहीं, शिवराज के बंगले के बाहर भी एक नोटिस लगा है जिसपर पुलवामाम हमले के चलते होली नहीं मनाने की जानकारी दी गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि त्योहार कोई भी फीका नहीं होता। जिसको गम है वह ना मनाएं होली, जिसको मनाना है वह मनाएं। ये तो राष्ट्रीय त्योहार है। वहीं, पूर्व सीएम शिवराज के बंगले के बाहर एक बोर्ड लगा है जिस पर लिखा है ‘भोपाल स्थित शिवराज के आवास के बाहर एक सूचना लिखी गई है जिसमें लिखा गया है ‘पुलवामा में हमारे वीर जवानों की शहादत के सम्मान में एवं गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर जी के निधन के कारण हम होली नहीं मना रहे हैं’
गौरतलब है कि 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद देश में सदमें में डूबा था। इस हमले के पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश का हाथ बताया जा रहा था। वहीं, हाल ही में कैंसर से लंबे समय से जूझ रहे गोवा के मख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया। इस दोनों कारणों को देखते हुए मध्य प्रदेश में भाजपा नेताओं ने होली नहीं मनाई। कई नेताओं के बंगलों पर सन्नाटा पसरा रहा।