Jabalpur : पुलिस ने Flipkart को दी चेतावनी “चाकू बेचना बंद करो नहीं तो बनाएंगे अपराध में सह आरोपी”

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि वो चाकू जैसी चीजें बेचना बंद करे। दरअसल विकास मराठा हत्याकांड की जांच में पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपियों ने हत्या में प्रयुक्त चाकू फ्लिपकार्ट से खरीदा था, जिसके बाद पुलिस ने ये पत्र लिखा है। इस पत्र में ये भी कहा गया है कि अगर इस तरह के उत्पाद बेचना बंद नहीं किया जाएगा तो वो अपराध में कंपनी को भी सह आरोपी बनाया जाएगा।

ऑनलाइन गेम के खिलाफ छतरपुर एसपी की सकारात्मक पहल, ऐसा किया तो बच्चों का करेंगे सम्मान


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।