आम जनता को लगा झटका, फिर बढ़े LPG के दाम, जेबों पर बढ़ेगा खर्च

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बुधवार को सब्सिडी (subsidy) वाली गैस (LPG) सहित सभी श्रेणियों में पेट्रोलियम गैस (LPG) रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 15 रूपए प्रति सिलेंडर (cyinder) की बढ़ोतरी की गई। दो महीने से भी कम समय में दरों में ये चौथी सीधी वृद्धि है। 5 किलो सिलेंडर की नई दर अब 502 रूपए है। नई दरें आज से प्रभावी हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सब्सिडी वाले और बिना सब्सिडी वाले LPG की कीमत अब दिल्ली में 899.50 रुपए प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर है। दो महीने से भी कम समय में कीमतों में यह चौथी सीधी वृद्धि है। 1 अक्टूबर को सब्सिडी वाले और गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी दरों में 25 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी।

Read More: 3 महीने बाद MP में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में मिले 16 मरीज, इन जिलों की हालत गंभीर

वहीं मध्यप्रदेश की बात करें तो राजधानी भोपाल में पहले LPG की कीमत 890 रूपये थी जो अब बढ़कर 905 रूपये हो गई है जबकि इंदौर में पहले कीमत 912 रुपए थी। जिसे बढ़ाकर 927 रुपए किया गया है। जबलपुर में अब सिलेंडर की कीमत 906 रुपए है। ग्वालियर में 983 रुपए, उज्जैन में सिलेंडर के दाम 959 रुपए हो गए हैं।

सब्सिडी वाले LPG मूल्य में नवीनतम वृद्धि ने अब 1 जनवरी से दर में वृद्धि को प्रति सिलेंडर 205 रुपये कर दिया है। सरकार की नीति में प्रति परिवार 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों की आपूर्ति रियायती या बाजार से कम दरों पर करने का प्रावधान है। इससे अधिक की कोई भी मात्रा बाजार मूल्य या गैर-सब्सिडी दरों पर खरीदी जानी थी। इस बीच बुधवार को पेट्रोल की कीमत में 26-30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 34-37 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News