BJP की पहली लिस्ट से एमपी बाहर, इन सीटों पर सस्पेंस, इनके कट सकते हैं टिकट

Published on -
madhya-pradesh-candidates-name-not-in-first-list-of-BJP

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। इसमें 20 राज्यों के 184 उम्मदीवारों के नामों का ऐलान किया गया। दिनभर इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि मध्य प्रदेश की छह सीटों पर उम्मदीवार घोषित किए जा सकते हैं। लेकिन पहली लिस्ट में एमपी को शामिल नहीं किया गया है। वहीं, मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की पांच सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। 

दरअसल, इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि मध्य प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों पर उम्मदीवारों का ऐलान किया जा सकता है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, सीटों पर बीजेपी की ओर से उम्मीद थी इनपर उम्मीदवार तय माने जा रहे हैं। भोपाल भाजपा का गढ़ है वहीं, प्रदेश अध्यक्ष और जबलपुर सांसद राकेश सिंह का भी नाम तय माना जा रहा है। वहीं, विदिशा से शिवराजसिंह चौहान का टिकट मिलने का अनुमान है। 


इनके टिकट कटने की संभावना

-भिंड सांसद डॉ भागीरथ प्रसाद

-सागर सांसद लक्ष्मीनारायण यादव

-शहडोल सांसद ज्ञान सिंह

-बालाघाट सांसद बोध सिंह भगत

-बैतूल सांसद ज्योति धुर्वे

-खरगोन सांसद सुभाष पटेल

-धार सांसद सावित्री ठाकुर

-मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता

-भोपाल सांसद आलोक संजर

-राजगढ़ सांसद रोडमल नागर

-होशंगाबाद सांसद राव उदय प्रताप सिंह

-देवास सांसद मनोहर ऊंटवाल विधायक बन चुके हैं

-खजुराहो सांसद नागेंद्र सिंह विधायक बन चुके हैं

-विदिशा सांसद सुषमा स्वराज चुनाव लड़ने से मना कर चुकी हैं


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News