अखिल त्रिपाठी/रीवा। धान की सरकारी खरीद न होने से नाराज बीजेपी के रीवा के मऊगंज से विधायक प्रदीप पटेल ने खुद को धान खरीदी केंद्र में बंद कर लिया है। विधायक का कहना है कि जब तक धान की खरीद नहीं की जाएगी तब तक वह कैद से बाहर नहीं निकलेंगे।
दरअसल हनुमाना तहसील के मिसरगवा धान खरीदी केंद्र में विधायक पहुंचे थे और किसानों ने उन्हें बताया कि सरकार के द्वारा धान की खरीदी नहीं की जा रही है और यदि ऐसा ही रहा तो किसानों के सामने भारी संकट खड़ा हो जाएगा। इसी मांग को लेकर विधायक ने खुद को धान खरीदी केंद्र में कैद कर लिया और अल्टीमेटम दे दिया कि जब तक धान खरीदी शुरू नहीं होती, वे बाहर नहीं निकलेंगे। अब विधायक को मनाने में पूरा प्रशासनिक अमला जुट गया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने विधायक के कैद होने पर ट्वीट किया है कि विधायक की इस लड़ाई में मैं अपने किसान भाइयों के साथ खड़ा हूं और सरकार की जुर्म के खिलाफ हम सब मिलकर लड़ेंगे। न्याय नहीं मिलने तक यह लड़ाई जारी रहेगी। अब सरकार कब खरीदी करेगी और विधायक जी कैद से कब बाहर निकलेंगे, यह देखने वाली बात होगी।