MP Board : 10वीं और 12वीं परीक्षाओं को लेकर बोर्ड का एक और बड़ा फैसला

Pooja Khodani
Published on -
mp board

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 10 वीं और 12वीं की परीक्षाएं (10th and 12th board exams) शुरु होने से पहले मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education or MP Board) छात्रों को लेकर आए दिन बड़े फैसले ले रहा है।कभी परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया जा रहा है तो कभी मूल्यांकन को लेकर निर्णय लिए जा रहे है।इसी कड़ी में अब एमपी बोर्ड (MP Board) ने फैसला लिया है कि इस बार जिले में ही कॉपियां चेक की जाएंगी और रिजल्ट भी जल्द घोषित कर दिया जाएगा।

MP Board: कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लिए माशिमं ने जारी किया क्वेश्चन बैंक, देखें यहां

दरअसल, कोरोना काल को देखते हुए मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) ने फैसला लिया है कि इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां जिले में ही चेक की जाएंगी। इतना ही नहीं इस बार रिजल्ट भी जल्द ही घोषित किया जाएगा, ताकी छात्रों को आगे की पढ़ाई (Study) में दिक्कत ना हो।खास बात ये है कि एक विषय का पेपर होने के बाद दूसरे दिन ही उसकी कॉपियां चेक कर रिजल्ट समन्वयक केंद्रों से बोर्ड को ऑनलाइन भेजा जाएगा, ताकी माशिमं की वेबसाइट पर विषयवार रिजल्ट अपलोड किया जा सके।

MP Board द्वारा एक एक विषय के रिजल्ट (Result) जारी करने के दो फायदे होंगे। एक तो छात्रों (Student) को ज्यादा इंतजार नही करना पड़ेगा और दूसरा कम नंबर आने पर छात्र अपनी उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन भी करा सकेंगे। अभी तक बोर्ड के विद्यार्थी सिर्फ पुनर्गणना के लिए आवेदन करना पड़ता था, लेकिन अब दोनों के लिए आवेदन करने की सुविधा दी जा रही। अगर किसी छात्र को परिणामों को लेकर कोई शंका या दुविधा है तो वह हर विषय का पुनर्मूल्यांकन भी करा सकेंगे।इसके लिए उसे बोर्ड द्वारा निर्धारित फीस देनी पड़ सकती है।

यह भी पढ़े… MP Board : 10वीं और 12वीं परीक्षा से जुड़ी एक बड़ी खबर

बता दें कि कोरोना काल के चलते इस बार एमपी बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की दो बार परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। पहली 30 अप्रैल से 15 मई तक और दूसरी परीक्षा 1 से 15 जुलाई तक आयोजित होगी। इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन (Online-Ofline ) दोनों के ऑप्शन होंगे, इसके लिए छात्रों को आवेदन करना होगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News