भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नवंबर में भी मध्य प्रदेश में कोरोना (MP Corona Update) की रफ्तार कम होने का नाम नही ले रही है। 15नवंबर 2021 को 8 नए प्रकरण सामने आए है। इसमें भोपाल-इंदौर के बाद राजगढ़ में 3 नए केस मिले है, जिसके बाद एक्टिव केसों (MP Corona Active Case) की संख्या 82 हो गई है। राहत की खबर है कि 5 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे। इसके साथ ही संक्रमण की दर 0.01 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.60 प्रतिशत हो गया है।
लंबित परिणामों को लेकर परीक्षार्थियों ने MPPSC से की बड़ी मांग, चेयरमैन को लिखा पत्र
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस(MP Coronavirus) के मात्र 8 नए केस आए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 83 हैं। और रिकवरी रेट 98.60% है।सोमवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में, प्रदेश में 8 नए केसों में भोपाल में 3, राजगढ़ में 3, रायसेन और इंदौर और जबलपुर में 1-1 केस मिला है।इधर, वैक्सीनेशन का अभियान भी लगातार जारी है।
इस दौरान 56237 जांचे की गई है और 1594 फीवर क्लिनिक एक्टिव है। इसके पहले 14 नवंबर को 13, 13 नवंबर को 11 केस, 12 नंवबर को 9 केस, 11 नंवबर को 12 केस, 10 नवंबर को 5 केस, 9 को 9, 8 और 7 नवंबर को 6-6 कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे।अच्छी बात ये है कि देश में गर्भवती महिलाओं को कोविड वैक्सीन लगाने में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Corona Vaccination) अव्वल आया है। 4 लाख से अधिक गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन के दोनों डोज लगे है।
1 करोड़ कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, 18 महीने के बकाए DA Arrears पर आई बड़ी अपडेट
इसके अलावा मध्यप्रदेश सरकार (MP Government) ने भी शादी (Corona Guideline For Marriage) में शामिल होने वाले घराती-बराती की संख्या बढ़ाकर 300 कर दी है और बारात भी निकालने की छूट दी है।लेकिन शादी और बारात को लेकर संबंधित SDM (अनुविभागीय अधिकारी) से परमिशन जरूरी होगी। DJ भी रात 10 बजे तक ही बजाया जा सकेगा। वहीं, रात 11 से सुबह 6 बजे के बीच लागू नाइट कर्फ्यू का पालन जरूरी होगा। सरकार ने अभी नाइट कर्फ्यू नहीं हटाया है।