भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। वर्तमान में 2 वेदर सिस्टम एक्टिव है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी के कारण अगले तीन दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने वाला है। एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज शनिवार 28 मई 2022 को 25 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और हल्की बौछार की संभावना जताई है। वही इन जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने बिजली गिरने और चमकने के चलते येलो अलर्ट जारी किया है।
PM Kisan: आने वाली है 11वीं किस्त, सीधे खाते में आएंगे 2000, जल्द लिस्ट में चेक करें अपना नाम
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Today ) के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दतिया में 41.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वही जबलपुर, रीवा, शहडोल, साागर, ग्वालियर, चंबल संभागो के जिलों में हल्की बारिश हुई । आज शनिवार 28 मई 2022 को 25 जिलों में गरज चमक के साथ बौछार के आसार है और गरज के साथ बिजली चमकने और तेज हवा 30/40 किमी प्रति घंटा चल सकती है। पिछले 24 घंटों के दौरान शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक दतिया में 2.6, नौगांव में 2.4, खजुराहो में 2, दमोह में 1, सतना में 0.3, ग्वालियर में 0.2 मिलीमीटर और जबलपुर में बूंदाबांदी हुई।
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Alert) के अनुसार, वर्तमान में दो वेदर सिस्टम एक्टिव है।एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में और दूसरा उत्तर-पश्चिम राजस्थान से लेकर दक्षिणी उत्तर प्रदेश से होकर बिहार तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है,ऐसे में बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आ रही है और प्रदेश के पूर्वी एवं उत्तरी क्षेत्र के जिलों में गरज–चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश भी हो रही है।
MP में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, देश के इस शहर में 80 रु. से भी कम है ईंधन की कीमत, जाने आज का रेट
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के अनुसार, पहले मानसून 30 मई तक केरल पहुंचेगा और फिर 15 जून के बाद इसकी मध्यप्रदेश में एंट्री होगा,हालाकि 9 जून से हल्की बारिश का दौर शुरू हो जाएगा और 20 से 22 जून तक प्रदेशभर में मानसून सेट हो जाएगा। 2 जून तक प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में हल्की गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस कारण अगले 48 घंटों तक आंधी-बारिश के आसार रहेंगे।
MP Weather Update Today 28 May 2022
इन जिलों में गरज चमक के साथ बौछार
चंबल, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल संभाग के साथ दतिया और नर्मदापुरम।
गरज के साथ बिजली चमकने और तेज हवा 30/40 किमी प्रति घंटा
जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में।
गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने के आसार
चंबल, रीवा, सागर संभाग के साथ नर्मदापुरम और दतिया जिले में।
Rainfall DT 28.05.2022
(Past 24 hours)
Datia 2.6
Nowgaon 2.4
Khajuraho 2.0
Damoh 1.0
Satna 0.3
Gwalior 0.2
Jabalpur trace
mm