कोरोना वैक्सीन की प्रभावकारिता पर संदेह नहीं, नासिक में हुए विश्लेषण से सामने आई सकारात्मक खबर

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। देश में कोरोना (corona) ने जो तांडव मचा रखा है उससे हम सब वाकिफ हैं। जहां एक के बाद एक सभी रिकॉर्ड (record) टूट रहे हैं तो वहीं मौतों (death) में भी वृद्धि हो रही है। प्रशासन, नेता, डॉक्टर, आमजन सभी इस महामारी (pandemic) ने जिन परिस्थितियों को जन्म दिया है उनसे लड़ रहे हैं। ऐसे में देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण (vaccination) भी चालू है। विशेषज्ञों (experts) ने सभी पात्र लोगों से कोरोना वैक्सीन अवश्य से अवश्य लेने की अपील की है। वहीं देश में कुछ ऐसे भी मामले सामने आए हैं जिनके चलते वैक्सीन की प्रभावोत्पादकता (efficacy) पर प्रश्न किये जा रहे हैं। लेकिन वैक्सीन को लेकर हमको कुछ बातें समझनी हैं और दूसरों को भी समझानी हैं।

यह भी पढे़ं… कोरोना काल के बीच कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, वेतन में 25% की वृद्धि, मिले अन्य लाभ


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News