मध्य प्रदेश में फिर चढ़ा सियासी पारा, दिल्ली में केंद्रीय मंत्री के निवास पर जुटे 3 दिग्गज

मध्य प्रदेश

नई दिल्ली डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश बीजेपी (Madhya Pradesh BJP) में राजनीतिक पारा एक बार फिर सरगर्मी चढ़ता नजर आ रहा है। पिछले कई दिनों से चलता हुआ मेल- मुलाकातों का दौर आज एक बार फिर परवान चढ़ा। रविवार को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel)के निवास पर कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) व नरेन्द्र सिह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने बंद कमरे में करीब एक घंटे तक गुफ्तगू की।

MP Board : किस फॉर्मूले से तैयार होगा 12वीं का रिजल्ट, सोमवार को हो सकता है फैसला

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बंगले पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी प्रदेश के राजनीतिक हलकों में एक बार फिर तूफान मचा गई। हालांकि इस मुलाकात में छत्तीसगढ़ बीजेपी के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद थे और इसे एक सामान्य दोपहर के भोज का नाम दिया गया। लेकिन बावजूद इसके सियासी हलकों में एक बार फिर हलचल तेज हो गई कि मध्य प्रदेश में राजनीति  (MP Politics) की दिशा और दशा किस ओर जा रही है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)