छात्र का आविष्कार : पुरानी साइकिल को बनाया ई-साइकिल, एक बार चार्ज करने पर चलती है 30 किलोमीटर

बालाघाट, सुनील कोरे । कहते हैं ना प्रतिभायें, किसी की मोहताज नहीं होती। किसी भी समय, किसी भी उम्र में निखर जाती हैं। बस कुछ कर दिखाने का जज्बा हो। कोरोना महामारी (corona pandemic) के दौरान लगे लॉकडाउन (lockdown) में लोगों ने बहुत सारे निजी काम निपटाये। कुछ लोग जो वर्षों से परिवार को समय नहीं दे पा रहे थे, वह लोग परिवार के साथ रहे, वहीं कुछ लोगों ने फिटनेस पर भी जोर दिया। यहीं नहीं कुछ ने जुगाड़ पर काम किया और वह जुगाड़ भी कामयाब रहें। बात करें बालाघाट (Balaghat) जिले के लालबर्रा ब्लॉक ग्राम मोहगांव (जाम) निवासी स्व. राकेश कटरे के 15 वर्षीय युवक अभिषेक कटरे की तो, उसके द्वारा लॉकडाउन में नये आविष्कार (Invention) से लोगों को हतप्रभ और अचंभित कर दिया है। छात्र अभिषेक ने अपनी कड़ी मेहनत एवं लगन से ई-साइकिल बनाई है, जो एक बार चार्ज करने पर 30 किमी तक चलती हैं।

यह भी पढ़ें…Dewas : पुलिस ने किया लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश, एक महिला सहित 2 युवक गिरफ्तार

लालबर्रा मुख्यालय के लिटिल स्टार कान्वेंट इंग्लिश स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं में गणित संकाय के अध्ययनरत छात्र अभिषेक कटरे के सिर से ढाई वर्ष की उम्र में ही पिता का साया उठ गया । जिसके बाद माता के साये में पले-बढ़े अभिषेक ने 2 वर्ष पूर्व ही ई-साइकिल बनाने का सपना देखा था, किंतु आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण वह अपने इस काम को अंजाम नहीं दे पाया। जो उसने लॉकडाउन के दौर में पूरा कर दिखा दिया है कि प्रतिभायें किसी परिचय की मोहताज नहीं होती है। आज उसे, उसकी इस उपलब्धियों पर बधाई देने वाला का तांता लगा है और छात्र अभिषेक के प्रयास को जमकर सराहना भी मिल रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur