‘वर्ल्ड लाफ्टर डे’ पर वायरल हो रही प्रियंका चोपड़ा की ये तस्वीर, यूनीसेफ की गुडविल अम्बेसडर हैं प्रियंका

वर्ल्ड लाफ्टर डे

मुम्बई, डेस्क रिपोर्ट। आज यानी कि 2 मई को वर्ल्ड लाफ्टर डे (world laughter day) के रूप में मनाया जाता है। यूं तो भारत कोरोना महामारी (corona pandemic) के चलते बेहद कष्टपूर्ण दौर (operose phase) से गुजर रहा है लेकिन उम्मीद और सकारात्मकता (positivity) के सहारे बहुत सी कठिनाइयों से लड़ा जा सकता है। प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra) ने वर्ल्ड लाफ्टर डे के दिन अपनी इस खूबसूरत फोटो को पोस्ट करते हुए ऐसी ही कुछ उम्मीद जगाने की कोशिश की है। इस फोटो में प्रियंका बच्चों से घिरी हुई नजर आ रही है और उनके चहरे पर खुशी की लहर छाई हुई है। उनके आस-पास बच्चे भी खुश है और खिलखिला रहे हैं।

यह भी पढ़ें… रायसेन : नपा सीएमओ और कर्मचारियों को ठेले वाले ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News