धूप से विटामिन डी लेने का समय नहीं, डाइट में इन चीजों को शामिल कर पूरी करें कमी

हेल्थ, डेस्क रिपोर्ट। महामारी के दौर ने इतना तो समझा ही दिया कि हमारे शरीर के लिए विटामिन डी (vitamin d) कितना जरूरी है धूप से बचने की कोशिश करने वालों को धूप का महत्व भी समझ में आ गया। कुछ ऐसे भी लोग हैं जो जानते हैं कि धूप में कुछ वक्त गुजारना जरूरी है लेकिन अपनी व्यस्तता के चलते या फिर सर्दी की ठंडी सुबहों के चलते धूप का मजा नहीं ले पाते, नतीजा ये होता है कि विटामिन डी की कमी होने लगती है। इस कमी से बचने के लिए आप अपनी डाइट में कुछ बदलाव कर पूरा पोषण हासिल कर सकते हैं धूप विटामिन डी का कुदरती सोर्स है अब अगर धूप नहीं तो फिर क्या खाएं इस सवाल का जवाब आपको अपनी रसोई में ही मिल जाएगा।

यह भी पढ़े…दिवंगत पूर्व सीएम के बेटे उत्पल ने भाजपा क्यों छोड़ी, जानें वजह


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”