हेल्थ, डेस्क रिपोर्ट। 19 नवंबर 2021 यानि शुक्रवार का दिन साल के आखिरी चंद्रग्रहण का दिन है, इस दिन अर्धचंद्रग्रहण है जिसे काफी खास माना जा रहा है। यूरोप के पश्चिमी हिस्सों, उत्तरी और दक्षिण अमेरिका, पश्चिमी अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, ऐशिया के कई देशों से ये ग्रहण दिखेगा और इसका असपर भी पड़ेगा। ऐसे मौकों पर राशियों के लिए तो अलग अलग पूर्वानुमान होते ही हैं गर्भवती महिलाओं को भी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। सिर्फ भारत ही नहीं कई अन्य देशों में भी दोनों तरह के ग्रहण को गर्भवती महिलाओँ के लिए अच्छा नहीं माना जाता। इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है पर सदियों से ये मान्यता चली ही आ रही है। खास बात ये है कि इसे विज्ञान ने माना नहीं है पर पूरी तरह नकारा भी नहीं है।
दूल्हा बनना चाहता है कुख्यात डकैत, लड़की के पिता ने मना किया तो किया चाचा का अपहरण
क्या करें गर्भवती महिलाएं?
पुरानी मान्यताएं हैं कि गर्भवती महिलाएं अगर ग्रहण की रोशनी के संपर्क में आती हैं तो उनके गर्भ में पल रहे शिशु को कोई नुकसान हो सकता है। ऐसे में उन्हें हमेशा ये सलाह दी जाती है कि ग्रहण के दौरान वो घर में ही रहें, खासतौर से ऐसे कमरें में रहें जहां ग्रहण की रोशनी भी न आए।
बुजुर्ग ये भी सलाह देते हैं कि अगर एक कमरे में रह पाना मुमकिन नहीं है तो गर्भवती महिलाएं पेट पर गेरू लगा कर रहें ताकि बच्चे तक ग्रहण की रोशनी न पहुंचे।
अब मेट्रो से भी जुड़ेगा जनजाति गौरव, शिवराज शुक्रवार को करेंगे शुरुआत
कई परिवार सख्त नियमों का पालन करते हुए इस दौरान घर में न कुछ पकाते हैं और न ही खाते हैं। कुछ घरों में ये नियम गर्भवती महिलाओं पर भी लागू होते हैं। हालांकि समय के साथ इन सख्त नियमों में महिला की स्थिति देखते हुए ढील मिलने लगी है।
एक मान्यता ये भी है कि गर्भवती महिला को ग्रहण के दौरान तेज धार या नोंक वाली वस्तुओं का उपयोग नहीं करना चाहिए। मसलन चाकू, कैंची, सूई जैसी वस्तुओं से दूरी बनाए रखनी चाहिए।
MP OBC Reservation: हाई कोर्ट की रोक बरकरार, 6 दिसंबर को होगी अंतिम सुनवाई
क्या कहता है विज्ञान?
विज्ञान या मेडिकल साइंस ने हालांकि ग्रहण से होने वाले ऐसे किसी नुकसान की पुष्टि नहीं की, पर, इन बातों को कभी किसी तर्क के साथ सिरे से नकारा भी नहीं जा सका है। मेडिकल साइंस हमेशा ग्रहण की तरफ सीधे देखने से जरूर इंकार करता रहा है। दावा यह है कि ग्रहण की रोशनी से आंखों को नुकसान हो सकता है। इस बारे में भी काफी मान्यताएं प्रचलित हैं, ये भी माना जाता है कि ग्रहण की तरफ देखने से आंखों की रोशनी ही चली जाती है। हालांकि ये बात तर्कहीन साबित हो चुकी है।