Mental Health Tips: क्या आपको भी है भूलने की आदत,अपनाएं ये 5 टिप्स, लंबे समय तक याद रहेगी बातें

इन दिनों बिजी लाइफस्टाइल में लोग खुद पर ध्यान नहीं दे पाते। इस लापरवाही की वजह से कम उम्र में ही लोगों की याददाश्त कमजोर हो रही है।

Sanjucta Pandit
Published on -

Mental Health Tips : आजकल लोग अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर इतने ज्यादा गंभीर हो जाते हैं कि इसका असर उनके दिमाग पर पड़ने लगता है। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को बैलेंस कर पाना काफी ज्यादा चैलेंजिंग काम होता है। ऐसे में कई बार-बार वह मेंटली रुप से बीमार रहने लगते हैं। इससे उनके याददाश्त पर भी गहरा असर देखने को मिलता है। जिंदगी को बेहतर बनाए रखने के लिए ब्रेन हेल्थ का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है।

Mental Health Tips: क्या आपको भी है भूलने की आदत,अपनाएं ये 5 टिप्स, लंबे समय तक याद रहेगी बातें

इन दिनों बिजी लाइफस्टाइल में लोग खुद पर ध्यान नहीं दे पाते। इस लापरवाही की वजह से कम उम्र में ही लोगों की याददाश्त कमजोर हो रही है। तो चलिए आज क्या आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आपकी समस्या दूर हो जाएगी।

अपनाएं ये 5 टिप्स

  • मानसिक तौर पर स्वस्थ रहने के लिए इंसान को 7 से 8 घंटे की नींद अवश्य लेनी चाहिए। यह मेंटल हेल्थ के साथ-साथ फिजिकल हेल्थ के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। अच्छी नींद लेने से लोग दिन भर एनर्जेटिक होते हैं और इससे उनका मेमोरी भी इंप्रूव होता है। इसलिए खुद की डेली लाइफस्टाइल में भरपूर नींद को अहम हिस्सा बना लें।
  • मेडिकल स्टडीज के मुताबिक, इंसान को अपनी याददाश्त तेज करने के लिए अपने खान-पान में बदलाव करने की जरूरत है। जरूरत से ज्यादा बाहर की चीज खाना इंसान की सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसका असर दिमाग पर भी पड़ता है, इसलिए कोशिश करें कि ज्यादा-से-ज्यादा घर का बना हुआ सेहतमंद खाना खाएं। इससे आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ रहेंगे ही, इसके साथ ही आप फिजिकल भी फिट एंड फाइन रहेंगे।
  • अगर आप अपनी याददाश्त को तेज बनाना चाहते हैं, तो भरपूर पानी पिएं। इससे बॉडी हाइड्रेट होता है और यह आपको एनर्जी प्रदान करता है। पानी पीने से आप शारीरिक रूप से फिट रहने के साथ ही मेंटली तौर पर भी डिप्रेशन मुक्त रहेंगे। डॉक्टरों के मुताबिक, आपको दिनभर में 7 से 8 लीटर पानी अवश्य पीना चाहिए।
  • इसके अलावा, आप अपने मेमोरी को बूस्ट करने के लिए मेडिटेशन, व्यायाम, एक्सरसाइज, आदि कर सकते हैं। अगर आप इसके लिए सुबह वक्त नहीं निकाल पा रहे हैं, तो शाम में 10 से 15 मिनट वक्त निकाल कर अपने बालकनी या छज्जे पर टहल सकते हैं। इससे भी आपको काफी ज्यादा फायदा मिलेगा।
  • दिनभर के स्ट्रेस को दूर करने के लिए आप अपने दोस्तों से बातचीत कर सकते हैं। इस दौरान आप वर्क के साथ-साथ बहुत सी ऐसी चीज डिस्कस कर सकते हैं, जिससे आपका माइंड रिलैक्स हो जाए। अगर मिलना पॉसिबल हो, तो आप जाकर भी मिल सकते हैं। इससे आपके दिमाग को शांति मिलेगी। साथ ही बाहर का दूसरा वातावरण आपको खुशनुमा बनाने में आपकी मदद करेगा।

(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News