बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने काली मंदिर में मूर्ति को तोड़ा, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट | बांग्लादेश में कट्टरपंथियों का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है। दरअसल, बीते शुक्रवार यानि 7 अक्टूबर की रात करीब 4 बजे कट्टरपंथियों ने झेनैदाह जिले के दौतिया गांव में स्थित काली मंदिर में घुसकर अति प्राचीन मूर्तियों को तोड़ डाला। बता दें कि यह घटना दुर्गा पूजा खत्म होने के महज 24 घंटे के भीतर की है। अंग्रेजों के जमाने से इस मंदिर में पारंपारिक रुप से पूजा होती चली आ रही है, जिसे अज्ञात आरोपियों ने तोड़ डाला। केवल इतना ही नहीं आरोपियों ने प्रतिमाओं के टूकडें को बीच सड़क में भी फेंक दिया, जिससे हिंदू समाज के लोगों की आस्था को गहरा ठेस पहुंचा है। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर प्रबंधक ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें – Indian Air force Day 2022 : 90 साल की हुई भारतीय वायुसेना, स्थापना दिवस पर चंडीगढ़ में फ्लाई पास्ट


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।