साउथ अफ्रीका के बार में भीषण गोलीबारी, 14 लोगों की मौत

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दुनियाभर में एक आफत सी मची हुई है, जहां से भी देखो शूटआउट की खबरे सामने आ रही। अमेरिका में भारी गोलीबारी के बाद शनिवार को सरेआम जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई और अब दो दिन बाद साउथ अफ्रीका से भीषण गोलीबारी की खबर सामने आई है, जहां इसमें 14 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है, जबकि 10 गंभीर रूप से घायल है।

मामला देश के जोहान्सबर्ग (Johannesburg) शहर की सोवेटो टाउनशिप (Soweto Township) का है, जहां आधी रात को एक बार (Bar) में ये घटना हुई। पुलिस के मुताबिक, शनिवार देर रात एक मिनीबस में कुछ लोगों का एक समूह आया और उसने बार के बाउंसर्स पर गोलियां चला दीं। पुलिस मौके पर मौजूद खाली कारतूसों और अन्य सबूत इकठ्ठा कर मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़े … संगीत तेज बजाने पर दलित समाज की बारात पर हमला

गोलीबारी में घायल में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को क्रिस हानी बरगवनाथ अस्पताल ले जाया गया है। गौतेंग प्रांत के पुलिस आयुक्त लेफ्टिनेंट जनरल इलियास मावेला ने बताया कि घटनास्थल पर मिले कारतूसों की संख्या से पता चलता है कि हमलावरों का एक समूह था, जिन्होंने बाउंसर्स को गोली मारी थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बंदूकधारी आए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर सफेद रंग की टोयोटा क्वांटम मिनीबस में सवार होकर फरार हो गए। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

इस घटना में मरने वालों की उम्र 19 से 35 साल के बीच बताई जा रही है। ऑरलैंडो पुलिस स्टेशन के कमांडर ब्रिगेडियर नॉनहलानहला कुबेका ने आश्वासन दिया है कि अधिक जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी। ऑनलाइन पोस्ट की गई भयानक फुटेज में मौज-मस्ती करने वालों के शव फर्श पर पड़े दिख रहे हैं। इससे पहले क्वाजुलु-नताल में पीटरमैरिट्सबर्ग बार में एक दिन पहले हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई थी।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News