Snake-head rock : मंगल (Mars) ग्रह पर तीखी अद्भुत चट्टान नासा ने जारी की तस्वीर

Avatar
Updated on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। हाल ही में नासा के पर्सिवरेंस रोवर (NASA’s Perseverance Rover) ने में मंगल (mars) ग्रह की एक अनोखी तस्वीर भेजी है। इस तस्वीर में दाईं ओर चट्टानों का समूह दिखाई दे रहा है जिसमे एक सांप के मुंह वाली चट्टान दिखाई दे रही है। वहीँ तस्वीर में बाईं और एक बॉल की तरह दिखने वाला पत्थर भी दिखाई दे रहा है, जो कि एक बड़ी स्लैब वाली चट्टान पर टिका हुआ है। पर्सीवरेंस टीम मंगल ग्रह की तस्वीर से बहुत उत्साह में है क्योंकि यह ग्रह की बिल्कुल सच्ची तस्वीर है। दाईं ओर चट्टानों की परत को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह किसी समय में 45 किलोमीटर चौड़े जेजैरो क्रेटर मैं किसी प्राचीन नदी का हिस्सा रही हो सकती है। आपको बता दें कि कैमरे वाला यह रोबोट और उसके साथ वाला इंजन की हेलीकॉप्टर पिछले साल फरवरी में जैसे जेजैरो क्रेटर पर उतारा गया था।

यह भी पढ़ें –  MP Weather : मध्य प्रदेश की सीमा पर मानसून की दस्तक, 7 संभाग सहित 8 जिलों में बारिश का अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ का भी दिखेगा असर


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya