नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job 2022) पाने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है, असम संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण (Directorate Sports and Youth Welfare Assam) ने Physical Instructor, Coach पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है योग्य उम्मीदवार असम संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण (DSYW Assam Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट dsyw.assam.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 अप्रैल 2022 तक है।
यह भी पढ़े…2 अप्रैल को लॉन्च होगा SAMSUNG का नया स्मार्टफोन, मिलेगी 6000mah की बैटरी, ₹25,000 होगी कीमत
पदों के नाम एवं संख्या – 177 पद
सब-डिवीजनल स्पोर्ट्स – 04
फिजिकल इंस्ट्रक्टर – 119
कोच – 54
योग्यता – उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से सम्बन्धित स्ट्रीम में Diploma/ Graduation/ B.com/ B.Sc/ BA/ B.PEd या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है।
यह भी पढ़े…MP: शासकीय योजनाओं में होंगे महत्वपूर्ण नवाचार, विभागों ने दी जानकारी, आमजन को मिलेगा लाभ
आयु सीमा – आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, फिजिकल एबिलिटी टेस्ट में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।
यह भी पढ़े…CM नीतीश कुमार की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, पीछे से किसी ने किया हमला
वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी ₹14000/- से ₹97000/- तक होगी।
आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Offline करना होगा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भी पढ़े…KGF Chapter 2 Trailer: खत्म हुआ दर्शकों का इंतजार! केजीएफ चैप्टर 2 का ट्रेलर हुआ आउट
आवेदन शुल्क (Application Fees)
UR/OBC/MOBC: ₹200/-
SC/ ST(P)/ ST(H): ₹150/-